मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन

10:26 AM Sep 21, 2024 IST
सिरसा के शाह सतनाम गर्ल्ज स्कूल के विजेता खिलाड़ी प्रधानाचार्या के साथ। -हप्र

सिरसा, 20 सितंंबर (हप्र)
नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव मानक दीवान स्थित निजी स्कूल में आयोजित हुई सीबीएसई कलस्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल की एथलीटों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 22 स्वर्ण सहित कुल 30 पदक जीतकर ओवरआॅल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। प्रतियोगिता में किए गए उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की बदौलत संस्थान की 12 खिलाड़ियों का चयन सीबीएसई नेशनल एथलीट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विजेता खिलाड़ियों का शुक्रवार को संस्थान में पहुंचने पर स्कूल प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया की ओर से फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। संस्थान की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया ने कहा कि सीबीएसई कलस्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंडर-19 आयु वर्ग में सुखप्रीत ने दो स्वर्ण व एक सिल्वर, जपनीत एक स्वर्ण, एकता ने दो स्वर्ण व एक ब्रॉन्ज, हेवन दीप, भावना व जयसुख ने दो-दो स्वर्ण पदक जीते है। इसी प्रकार अंडर-17 आयु वर्ग में अनमोलदीप ने दो स्वर्ण, राजवीर ने दो स्वर्ण व एक ब्रॉन्ज, जसमीन एक स्वर्ण, रोशनी ने तीन स्वर्ण व एक सिल्वर, अंशरीत ने तीन स्वर्ण व पलक ने एक स्वर्ण व एक ब्रॉन्ज पदक जीता है। अंडर-14 आयु वर्ग में अनुशखा ने एक सिल्वर मेडल जीता है। पूरे टूर्नामेंट में शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल की एथलीट खिलाड़ियों ने 22 स्वर्ण, 5 सिल्वर व 3 ब्रॉन्ज पदक सहित कुल 30 पदक जीते हैं। शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल की रोशनी को बेस्ट एथलीट की ट्राफी से नवाजा गया है।

Advertisement

Advertisement