मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Shah Rukh Khan को सरकार से मिलेंगे 9 करोड़ रुपये वापस, ‘मन्नत' के लिए भुगतान से जुड़ा है मामला

10:46 PM Jan 25, 2025 IST

मुंबई, 25 जनवरी (भाषा)

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को 9 करोड़ रुपये वापस करेगी, जिसका उन्होंने समुद्र के निकट स्थित अपने बंगले ‘मन्नत' के पट्टे को बदलने के लिए अतिरिक्त भुगतान किया था।

उपनगरीय कलेक्टर सतीश बागल ने शनिवार को कहा कि 2019 में शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने बांद्रा में विरासत संपत्ति के पट्टे को ‘श्रेणी 1 पूर्ण स्वामित्व' में बदल दिया। इसके लिए सरकार को अतिरिक्त भुगतान किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जमा की गई रकम का हिसाब लगाने में त्रुटि का पता चलने के बाद खान ने राजस्व प्राधिकरण के समक्ष धन वापसी के लिए आवेदन दायर किया, जिसे इस सप्ताह की शुरुआत में मंजूरी दे दी गई।

अभिनेता ने अतिरिक्त राशि के रूप में कथित तौर 25 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया था, लेकिन अधिकारियों ने फिलहाल इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की है।

Advertisement
Tags :
Actor Shahrukh KhanDainik Tribune newsGauri KhanHindi Newslatest newsPayment for Mannatअभिनेता शाहरुख खानगौरी खानदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज