वॉलीबाल स्पर्धा में शगुन सुुहाग ने जीता रजत
08:31 AM Jan 15, 2025 IST
Advertisement
चरखी दादरी (हप्र): हाल ही में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में संपन्न हुई अंडर-19 आयु वर्ग की बॉलीबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने ब्रांज मेडल हासिल किया है। विजेता टीम में चरखी दादरी की बेटी शगुन सुहाग भी शामिल थी, जिन्होंने प्रदेश की टीम को ब्रांज मैडल दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। शगुन के दादा सुकर्मपाल सुहाग ने बताया कि 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में शगुन के प्रदर्शन से परिजन खुश हैं और गर्व से उनका सीना भी चौड़ा है। शगुन ने यह साबित कर दिखाया है कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है, बस उन्हें थोड़ा प्रोत्साहन व सहयोग की जरूरत है। ऐसा होने पर बेटियां अपने सपनों की उड़ान भर सकती है। इस मौके पर सुमित सुहाग व कोच राजकुमार राणा ने पूरी टीम को बधाई दी।
Advertisement
Advertisement