For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

टीम इंडिया के मुख्य कोच शास्त्री कोरोना पॉजिटिव, अन्य सहायक स्टाफ सदस्य क्वारंटाइन

04:09 PM Sep 05, 2021 IST
टीम इंडिया के मुख्य कोच शास्त्री कोरोना पॉजिटिव  अन्य सहायक स्टाफ सदस्य क्वारंटाइन
Advertisement

लंदन, 5 सितंबर (एजेंसी)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को बताया किया कि भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं, जिसके बाद टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण सहित उनके तीन करीबी संपर्कों को अलग-थलग कर दिया गया है। शास्त्री ‘लेटरल फ्लो’ जांच (रैपिड एंटीजन जांच) में पॉजिटिव मिले है। वह और दूसरे सहयोगी सदस्य आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट के आने तक क्वारंटाइन रहेंगे। इंगलैंड के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट को कोई खतरा नहीं है, क्योंकि इसमें खेलने वाले अन्य सभी सदस्यों का शनिवार शाम और रविवार सुबह को किये गये ‘लेटरल फ्लो’ जांच का नतीजा नेगेटिव आया है। क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर और मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को भी क्वारंटाइन किया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘बीसीसीआई की चिकित्सा टीम ने कल शाम शास्त्री का ‘लेटरल फ्लो’ जांच पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर मुख्य कोच के साथ गेंदबाजी कोच अरुण, क्षेत्ररक्षण कोच आर. श्रीधर और मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को क्वारंटाइन किया है।’ टीम मंगलवार को मैनचेस्टर रवाना होगी और अगर ये चारों आरटी-पीसीआर जांच में पॉजिटिव आते है तो उन्हें 10 दिनों तक कमरे में क्वारंटाइन पूरा करना होगा। इसके बाद आरटी-पीसीआर जांच में दो नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वह टीम से जुड़ पायेंगे। शाह ने कहा, ‘ उनकी आरटी-पीसीआर जांच हुई है और वे नतीजा आने तक टीम होटल में रहेंगे और भारतीय टीम के साथ तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कि मेडिकल टीम से पुष्टि नहीं हो जाती।’

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×