SGPG का बड़ा फैसला, श्री अकाल तख्त और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदारों को पद से हटाया
गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 7 मार्च
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की आंतरिक कमेटी ने बड़ा फैसला लेते हुए श्री अकाल तख्त साहिब व तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार पद में बदलाव किया है। ज्ञानी रघबीर सिंह को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार पद से हटा दिया गया है। हालांकि उनकी सेवाएं श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी के रूप में जारी रहेंगी।
ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज बने कार्यकारी जत्थेदार
SGPC ने ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज को श्री अकाल तख्त साहिब का कार्यकारी जत्थेदार नियुक्त किया है। इसके अलावा उन्हें तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार की जिम्मेदारी दी गई है। उनके नेतृत्व में धार्मिक और प्रशासनिक कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।
SGPC अध्यक्ष के इस्तीफे पर कोई निर्णय नहीं
SGPC अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के इस्तीफे को लेकर अभी कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है। इस पर आगे की चर्चा की जाएगी। शिरोमणि कमेटी के इन बदलावों को सिख समुदाय और धार्मिक संगठनों के बीच महत्वपूर्ण माना जा रहा है।