SGPC शिरोमणि अकाली दल की भर्ती पर महत्त्वपूर्ण बैठक स्थगित
08:55 AM Feb 16, 2025 IST
Advertisement
गुरतेज सिंह प्यासा/निस
संगरूर, 16 फरवरी
SGPC शिरोमणि अकाली दल की भर्ती को लेकर श्री अकाल तख्त द्वारा गठित सात सदस्यीय कमेटी की आज चंडीगढ़ में होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता ने बताया कि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी की निजी व्यस्तताओं के चलते बैठक का आयोजन अब 18 फरवरी को जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहरा इंस्टीट्यूट, बहादुरगढ़, पटियाला में किया जाएगा। इस बैठक में अकाली दल के गुट द्वारा भर्ती किए जाने पर विस्तृत चर्चा होगी और शिरोमणि अकाली दल के कार्यवाहक अध्यक्ष बलविंदर सिंह भुंदड़ को भी आमंत्रित किया गया है।
Advertisement
Advertisement