मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीबी जगीर कौर पर टिप्पणी मामले में एसजीपीसी अध्यक्ष तलब

07:12 AM Dec 15, 2024 IST

चंडीगढ़, 14 दिसंबर (एजेंसी)
पंजाब राज्य महिला आयोग ने शनिवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी को उनकी पूर्ववर्ती बीबी जगीर कौर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए नोटिस जारी किया। आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने धामी को व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष उपस्थित होने और 17 दिसंबर तक लिखित स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। गिल ने स्वतः संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि आयोग ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक ऑडियो क्लिप का संज्ञान लिया है, जिसमें धामी ने एक पत्रकार के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान बीबी को निशाना बनाते हुए कथित तौर पर ‘अत्यधिक आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा’ का इस्तेमाल करते सुनाई दे रहे हैं। एसजीपीसी जैसी प्रतिष्ठित संस्था के प्रमुख से सम्मान और गरिमा के उच्चतम मानक को बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है।

Advertisement

Advertisement