For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘गदर-2’ में गुरुद्वारे के दृश्य पर एसजीपीसी को आपत्ति

12:36 PM Jun 09, 2023 IST
‘गदर 2’ में गुरुद्वारे के दृश्य पर एसजीपीसी को आपत्ति
Advertisement

पंचकूला, 8 जून (हप्र)

Advertisement

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने सनी देओल अभिनीत फिल्म ‘गदर-2’ के एक दृश्य के गुरुद्वारा परिसर में फिल्माए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। एसजीपीसी ने सनी के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, गुरुद्वारे की मैनेजमेंट भी फिल्म टीम के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है।

एसजीपीसीमहासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि फिल्म के नायक और नायिका को हाथ में हाथ डाले गुरुद्वारा में एक दृश्य में देखा जा सकता है, जो आपत्तिजनक है। ग्रेवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘(अभिनेता और अभिनेत्री पर) फूल बरसाये जा रहे हैं। इसके अलावा, सिखों को उन दोनों के आसपास ‘गतका’ (सिक्खों की पारंपरिक युद्धक कला) का प्रदर्शन करते देखा जा सकता है।’ ग्रेवाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि देओल

Advertisement

और फिल्म के निर्देशक को समझना चाहिए कि गुरुद्वारा इस तरह के दृश्य फिल्माने की जगह नहीं है।’…हम कहना चाहते हैं कि ऐसे दृश्य (एक वीडियो क्लिप) जो सामने आ रहे हैं, सिख समुदाय के लिए शर्मनाक हैं।’

पंचकूला में फिल्माया गया था सीन

फिल्म का यह दृश्य पंचकूला के एमडीसी स्थित गुरुद्वारा श्री कुहनी साहिब में फिल्माया गया था। गुरुद्वारा मैनेजमेंट प्रबंधक सतबीर सिंह और सेक्रेटरी शिव कंवर सिंह संधू ने भी इस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि टीम उनके पास बैसाखी का दृश्य शूट करने के लिए आई थी। ऐसे दृश्य शूट होंगे, इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। फिल्म की टीम पर एक्शन लेने का विचार चल रहा है।

Advertisement
Advertisement