For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

SGPC chief resigns: एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा, कहा- जत्थेदार के सम्मान में छोड़ा पद

12:45 PM Feb 17, 2025 IST
sgpc chief resigns  एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा  कहा  जत्थेदार के सम्मान में छोड़ा पद
हरजिंदर सिंह धामी की फाइल फोटो।
Advertisement

अमृतसर, 19 फरवरी (ट्रिन्यू/एजेंसी)

Advertisement

SGPC chief resigns: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह अकाल तख्त के जत्थेदार के सम्मान में यह इस्तीफा दे रहे हैं।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। धामी का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने एसजीपीसी द्वारा दमदमा साहिब के जत्थेदार के रूप में ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सेवाएं समाप्त करने की कड़ी निंदा की थी।

Advertisement

धामी ने कहा कि वह हमेशा सिखों की सर्वोच्च धार्मिक पीठ अकाल तख्त के प्रति प्रतिबद्ध हैं। ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सेवा समाप्ति पर जत्थेदार रघबीर सिंह के ‘फेसबुक' पर 13 फरवरी के पोस्ट का हवाला देते हुए धामी ने कहा कि उन्होंने लिखा था कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह को हटाना ‘‘बेहद निंदनीय'' और ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण'' है।

अमृतसर में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं ‘प्रधान' (एसजीपीसी का अध्यक्ष) होने के नाते जिम्मेदारी लेता हूं और नैतिक आधार पर तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा देता हूं।''

धामी ने यह भी कहा कि उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नए सदस्यता अभियान की निगरानी के लिए गठित सात सदस्यीय समिति में उन्हें उनके पद से मुक्त करने के लिए अकाल तख्त जत्थेदार को पत्र लिखा है।

ज्ञानी रघबीर सिंह ने ‘फेसबुक' पर 13 फरवरी को एक पोस्ट लिखकर बठिंडा में तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार के रूप में हरप्रीत सिंह की सेवाओं को बर्खास्त करने की निंदा की थी। पोस्ट में उन्होंने कहा था कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह को हटाया जाना ‘‘अत्यधिक निंदनीय'' और ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण'' है, जो ‘तख्त साहिबों' के स्वतंत्र अस्तित्व को नुकसान पहुंचाएगा।

एसजीपीसी ने 10 दिसंबर को बठिंडा में तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार के रूप में ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सेवाओं को बर्खास्त कर दिया था। यह निर्णय एसजीपीसी की कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान लिया गया। समिति ने 18 साल पुराने घरेलू विवाद के मामले में ज्ञानी हरप्रीत सिंह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement