मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

SGPC ने किया फिल्म का विरोध पंजाब में नहीं दिखाई गई कंगना की 'Emergency''

05:29 AM Jan 18, 2025 IST
पटियाला में शुक्रवार को कंगना रणौत की फिल्म 'इमरजेंसी' के विरोध में प्रदर्शन करते एसजीपीसी सदस्य। - ट्रिब्यून फोटो

संगरूर/ बठिंडा/अबोहर, 17 जनवरी (निस)
'Emergency' कंगना रणौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने पंजाब में रिलीज के पहले ही दिन विवादों का सामना किया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के नेतृत्व में लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और बठिंडा सहित कई स्थानों पर सिनेमाघरों के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन हुए। इस विरोध के कारण फिल्म इन जगहों पर रिलीज नहीं हो सकी। 1975-1977 के आपातकाल की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में कंगना रणौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। एसजीपीसी का आरोप है कि फिल्म में सिख समुदाय और उनके पात्रों को आपत्तिजनक तरीके से प्रस्तुत किया गया है।

Advertisement

एसजीपीसी ने सीएम भगवंत मान को लिखा पत्र

Emergency  एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि इस फिल्म की रिलीज से सिख समुदाय में ‘आक्रोश और गुस्सा’ बढ़ सकता है। फिल्म के विरोध को देखते हुए मॉल और सिनेमाघरों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसजीपीसी ने पंजाब के सभी उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपकर राज्य में फिल्म पर रोक लगाने की अपील की। एसजीपीसी के सदस्य प्रताप सिंह ने बताया कि केंद्र और पंजाब सरकार से फिल्म की रिलीज रोकने का अनुरोध किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिछले साल अगस्त में एसजीपीसी ने फिल्म निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजकर सिख विरोधी भावनाओं वाले आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की थी।

सिख समुदाय निराश

बठिंडा में एसजीपीसी के सदस्य मेजर सिंह ढिल्लों ने डीसी बठिंडा को मांग पत्र देते हुए कहा कि यह फिल्म सिखों को बदनाम करने के उद्देश्य से बनाई गई है। प्रदर्शनकार्यों में शामिल सिख नेता मनजीत सिंह ने कहा कि फिल्म में जरनैल सिंह भिंडरावाले के चरित्र को भी गलत तरीके से पेश किया गया है, जिससे सिख जगत में काफी निराशा है।
कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने एसजीपीसी के रुख का समर्थन करते हुए कहा कि फिल्म सिखों और किसानों के योगदान को नजरअंदाज करती है और उनका अपमान करती है। अबोहर के युवा एडवोकेट सफलहरप्रीत सिंह ने कंगना रणौत को लीगल नोटिस भेजकर पंजाबवासियों से माफी मांगने को कहा है। नोटिस में फिल्म इमरजेंसी को सिखों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाली बताते हुए उस पर रोक लगाने की मांग की।

Advertisement

फिल्म पर रोक ‘कला और कलाकार का उत्पीड़न’ : कंगना

Emergency अभिनेत्री कंगना रणौत ने एसजीपीसी की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर प्रतिबंध की मांग और पंजाब में सीमित प्रदर्शन को “कला और कलाकार का उत्पीड़न” करार दिया। उन्होंने कहा, ‘मैंने चंडीगढ़ में पढ़ाई की है और सिख धर्म का हमेशा सम्मान किया है। मेरी छवि बिगाड़ने और फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए झूठा प्रचार किया जा रहा है।’

Advertisement