For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sexual Harassment Case ओडिशा में छात्रा की मौत पर राहुल गांधी का हमला: ‘यह आत्महत्या नहीं, सिस्टम की हत्या है’

11:19 AM Jul 15, 2025 IST
sexual harassment case ओडिशा में छात्रा की मौत पर राहुल गांधी का हमला  ‘यह आत्महत्या नहीं  सिस्टम की हत्या है’
राहुल गांधी की फाइल फोटो।
Advertisement

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा)
ओडिशा के बालासोर में यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद आत्मदाह करने वाली छात्रा की मौत को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।

Advertisement


उन्होंने इस घटना को “सिस्टम द्वारा की गई हत्या” बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर गंभीर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि ऐसा मामला है, “जहां न्याय के नाम पर सिर्फ अपमान और प्रताड़ना दी गई।”
बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय की बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा ने कॉलेज के एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। लेकिन कार्रवाई न होने से वह हतोत्साहित हो गई और शनिवार को आत्मदाह कर लिया।
छात्रा 95% तक झुलस गई थी, और AIIMS भुवनेश्वर में तीन दिन तक जिंदगी से संघर्ष करने के बाद सोमवार रात उसकी मौत हो गई।

राहुल बोले – दोषियों को बचाया गया

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाई। लेकिन उसे न्याय की जगह डराया गया, अपमानित किया गया, और अंत में खुद को आग लगाने पर मजबूर होना पड़ा।
उन्होंने आगे कहा कि जिन्हें उसकी रक्षा करनी थी, वही उसे तोड़ते रहे। भाजपा का सिस्टम बार-बार आरोपियों को बचाता रहा और एक बेटी की जान ले ली।

Advertisement

‘मोदी जी, कब बोलेंगे?’

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से सीधा सवाल किया कि ओडिशा हो या मणिपुर — देश की बेटियां जल रही हैं, दम तोड़ रही हैं। और आप अब भी चुप हैं? देश को आपकी चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए।
इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य और आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन विपक्ष का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो यह बच्ची बचाई जा सकती थी। कांग्रेस और बीजेडी दोनों ने राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किए हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement