मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चरखी दादरी के 38 गांवों में लिंगानुपात 500 से कम

07:10 AM Jul 14, 2023 IST
Advertisement

चरखी दादरी, 13 जुलाई (निस)
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के दौरान जिले में वर्तमान में एक हजार लड़कों के पीछे अब 868 कन्याएं जन्म ले रही हैं, जो कि चिंताजनक विषय है। जिले में 68 गांवों में बेटियों की संख्या एक हजार से अधिक है तो 38 गांवों में लिंगानुपात 500 से कम हो गई है। गिरते लिंगानुपात को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। इसी कड़ी में बृस्पतिवार को लघु सचिवालय में एडीसी डा. जयेंद्र सिंह ने अधिकारियों की मीटिंग लते हुए चिंता जताई। साथ ही कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाकर ही बेटियों की जन्मदर को बढ़ाने बारे िनर्देश भी दिए। एडीसी डा. जयेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा पुलिस विभाग कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए एक मजबूत अभियान चलाए। कोई भी गर्भवती महिला भ्रूण जांच के लिए घर से बाहर निकलती है तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग या पुलिस विभाग को दें।

Advertisement
Advertisement
Tags :
गांवोंदादरीलिंगानुपात
Advertisement