For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लेबर कालोनी में सिलाई सेंटर बंद, मशीनों को लगा जंग

06:58 AM Mar 01, 2024 IST
लेबर कालोनी में सिलाई सेंटर बंद  मशीनों को लगा जंग
Advertisement

रोहतक, 29 फरवरी (हप्र)
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का प्रतिनिधिमंडल जगमति सांगवान के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को डिप्टी लेबर वेलफेयर अधिकारी से मिला व लेबर कॉलोनी में बंद पड़े सिलाई सेंटर को खुलवाने व कंप्यूटर ट्रेनिंग और ब्यूटिशियन ट्रेनिंग शुरू करवाने की मांग की।
माकपा जिला सचिव जगमति सांगवान ने बताया कि लेबर कॉलोनी में लंबे समय से सिलाई सेंटर बंद पड़ा है। यह सेंटर लेबर क्लास से आने वाली महिलाओं की भलाई के लिए खोला गया था। मशीनें जंग खा रही हैं। माकपा का प्रतिनिधिमंडल दो माह पहले भी लेबर वेलफेयर ऑफिसर से मिला था परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के नेता सतबीर पाक्समा, रमेश कुमार, शुगर मिल कॉलोनी निवासी जगबीरी, रेखा बेनीवाल शामिल रहे।
माकपा प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देते हुये चेतावनी भी दी है कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो विभाग पर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल विधायक से भी यह सिलाई केंद्र खुलवाने, कंप्यूटर सेंटर व ब्यूटीशियन ट्रेनिंग सेंटर चलवाने के लिए मदद करने की अपील करेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement