For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अंबाला में आधुनिक मशीन से होगी सीवरेज की सफाई

06:37 AM Dec 17, 2024 IST
अंबाला में आधुनिक मशीन से होगी सीवरेज की सफाई
अम्बाला छावनी में सोमवार को सीवरेज की सफाई के लिए मशीन का लोकर्पण करते मंत्री अनिल विज। -हप्र
Advertisement

अंबाला, 16 दिसंबर (हप्र)
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने सोमवार को सीवरेज साफ करने वाली कम्बाईन हाई प्रैशर जैटिंग-कम-सक्शन हाईड्रोलिक मशीन का पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, अंबाला छावनी में उद्घाटन किया और इसे जनता को समर्पित की। 46 लाख रुपये की कीमत की इस मशीन में जैटिंग टैंक की क्षमता 6500 लीटर तथा सक्शन टैंक की 3500 लीटर की क्षमता है।
इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ये नई तकनीक की मशीन जेटिंग और सक्शन दोनों काम करेगी। उन्होंने बताया कि इसके छोटे आकार की वजह से छोटी गलियों में भी जाकर आसानी से सफाई कर सकती है। इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ये गाड़ी अंबाला छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सीवरेज से जुड़ी समस्या का जड़ से निवारण करेगी। अनिल विज ने कहा कि पहले जेटिंग और सक्शन दोनों मशीनें अलग-अलग हुआ करती थीं लेकिन इस बार इन दोनों का कॉम्बिनेशन अंबाला छावनी के सीवरेज को साफ करेगा और ये छोटी गलियों में भी जाकर सीवरेज को साफ करने में सक्षम रहेगी। उन्होंने बताया कि इस मशीन से अंबाला सदर के क्षेत्र में सीवरेज सफाई की जाएगी तथा यह मशीन 10 हजार लीटर तक की सफाई करने में सक्षम है जिसमंे से जैटिंग टेंक की क्षमता 6500 लीटर तथा सक्शन टैंक की 3500 लीटर की क्षमता है और इस मशीन का 2200 पीएसआई का प्रैशर है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement