मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

वार्ड 15 में सीवरेज सिस्टम ठप, गलियों में फैली गंदगी

07:47 AM Jul 05, 2024 IST
Advertisement

बहादुरगढ़, 4 जुलाई (निस)
शहर के वार्ड नंबर 15 में सीवर जाम होने के चलते गंदगी गलियों में फैली हुई है, जिस कारण यहां लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आनलाइन पोर्टल व हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। लोगों का कहना है कि अब बरसात का मौसम शुरू हो चुका है, जिस कारण यह समस्या और विकराल रूप लेगी, क्योंकि वार्ड 15 के अंतर्गत आने वाली कई कॉलोनियों में पानी निकासी का कोई ठोस प्रबंध ही नहीं है। ऐसे में उन्‍हें अपने घरों में गंदा पानी घुसने की चिंता भी सता रही है।
शहर के वार्ड नंबर 15 के अंतर्गत आने वाली किला मोहल्ला, झील मोहल्ला, पालिका कालोनी, कच्चा बाग, बाग वाला मोहल्ला, संजय कॉलोनी आदि में इन दिनों बदहाल सीवरेज व्यवस्था के चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सीवर का गंदा पानी गलियों में बह रहा है, जिसके कारण गंदे पानी से उठती दुर्गंध के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। यहां के निवासियों की माने तो कई बार वह निजी खर्च से सीवरेज की सफाई करवा चुके हैं, मगर इससे भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही उनकी इस समस्या का समाधान कराया जाए नहीं तो उन्हें मजबूरन प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ेगा।
इनेलो पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र राठी ने विभाग से मांग की कि उनके वार्ड में सीवरों की सफाई मशीनों द्वारा कराई जाए, ताकि समस्या का स्थाई समाधान हो सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement