For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीवरेज व्यवस्था ठप, पेयजल सप्लाई में आ रहा गंदा पानी

11:25 AM Oct 10, 2024 IST
सीवरेज व्यवस्था ठप  पेयजल सप्लाई में आ रहा गंदा पानी
जुलाना में बुधवार को जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपते लाेग। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 9 अक्तूबर(हप्र)
जुलाना कस्बे में इन दिनों जनस्वास्थ्य विभाग की सीवरेज व्यवस्था ठप है। सीवरेज का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में भरा है। इससे कस्बे के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जुलाना के वार्ड-9 के निवर्तमान पार्षद सुभाष पांचाल व वार्ड-10 के निवर्तमान पार्षद रणबीर जांगड़ा ने बताया कि कई बार जनस्वास्थ्य विभाग को इसकी शिकायत दे चुके हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। लोगों ने बुधवार को भी जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि सीवरेज लाइन को मशीन द्वारा साफ किया जाए। इससे पानी ओवरफ्लो न हो। पानी भरने से मच्छर पैदा होते हैं और बीमारी फैलती है। दूसरी तरफ, एमडी स्कूल वाली गली में पेयजल की जो पाइप लाइन है, जिसमें सप्लाई के समय गंदा पानी आ रहा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि जो पाइपलाइन लीक है, उसे ठीक किया जाए, जिससे कस्बे के लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके। इस मौके पर ईश्वर ठाकुर, सुलतान सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement