मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एयरोसिटी में सीवरेज ओवरफ्लो, सड़क बनी नदी

08:03 AM Sep 03, 2024 IST

मोहाली, 2 सितंबर (हप्र)
एयरोसिटी के रेजिडेंट्स सीवरेज की समस्या का लंबे समय से सामना करते आ रहे हैं। यहां पाइप लाइन की नियमित रूप से सफाई न होने की वजह से सीवरेज में बरसाती पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है।
यही वजह है कि सीवरेज ओवरफ्लो हो रहे हैं और इनमें बरसाती पानी जाने के बजाय इनसे गंदा पानी बाहर निकल रहा है।
यही वजह है कि सड़क पर गंदा पानी जमा हो रहा है और लोगों को इस गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ता है।
वहीं, इस समस्या के संबंध में आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट और अन्य पदाधिकारियों ने कई बार गमाडा के सीए व ईओ को पत्र भी लिखा है। लेकिन इसका हल निकालने में गमाडा अब तक सफल नहीं हुआ है। जिसका खामियाजा हजारों रेजिडेंट्स को प्रतिदिन भुगतना पड़ रहा है।
इसके अलावा इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है और सड़कों पर इस तरह पानी दिखता है कि जैसे सड़क नहीं नदी है। इस नदी जैसी सड़क पर वाहन लेकर चलना किसी बड़ी मुसीबत का सामना करने से कम नहीं है। वहीं, रेजिडेंट्स का कहना है कि एयरोसिटी में सीवरेज की समस्या के अलावा बिजली, पानी सहित कई बड़ी समस्यायें हैं, जिन पर गमाडा के अधिकारी अपना ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं। लोगों का कहना है कि एयरोसिटी के ब्लॉक ई में सीवरेज की समस्या कोई छोटी समस्या नहीं है जिसे गमाडा जानबूझकर नजरअंदाज कर रहा है। रेजिडेंट्स और आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट्स सहित अन्य पदाधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को कई
बार लिखा है लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देता।

Advertisement

Advertisement