मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

10 दिन से सीवरेज जाम, लोगों ने किया प्रदर्शन 

08:48 AM Jun 25, 2025 IST
बरनाला की आभा बस्ती में सीवरेज के पानी से गुजरता स्कूटी सवार। -निस

बरनाला, 24 जून (निस)
पिछले 10 दिन से सीवरेज जाम की समस्या से जूझ रहे आभा बस्ती के लोगों का मंगलवार को गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने रोड जाम कर दिया। जसविंदर सिंह, कुलतार सिंह, अनिल कुमार, कुलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, सीमा रानी ने कहा कि पिछले 10 दिन से सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। उनका घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।
गलियों में पानी जमा है। इस मौके पर प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। उन्होंने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान नहीं होने पर वे डिप्टी कमिश्नर दफ्तर का घेराव करेंगे।
पार्षद और अकाली नेता सोनी जागल ने कहा कि वह रोज अफसरों से मिलते हैं, लेकिन उनको आश्वासन ही मिलते हैं। सीवरेज विभाग के एक्सईएन की मानें तो कर्मचारियों की हड़ताल के कारण समस्या पैदा हुई है, जिसे जल्द ठीक कर दिया जाएगा। बता दें कि आभा बस्ती में करीब 280 परिवार रहते हैं, जो सीवरेज जाम से पिछले कई दिन से नर्क से बदतर जिंदगी जी रहे हैं।
सीवरेज विभाग के एक्सईएन राहुल कौशल ने कहा कि आभा बस्ती में सीवरेज जाम की समस्या का एक-दो दिन में हल कर दिया जाएगा। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement