For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सड़क से नहीं निकला सीवर का पानी, गंदे पानी में बैठ गये लोग

08:41 AM Aug 05, 2024 IST
सड़क से नहीं निकला सीवर का पानी  गंदे पानी में बैठ गये लोग
गुरुग्राम के बादशाहपुर में रविवार को गंदे पानी में बैठकर विरोध जताता स्थानीय नागरिक।-हप्र

गुरुग्राम, 4 अगस्त (हप्र)
सीवरेज के ओवरफ्लो और बरसात से होने वाले जलभराव से त्रस्त लोगों की आवाज उठाते हुए कांग्रेस के एक नेता ने अलग ही तरीके से विरोध किया। उन्होंने सड़क पर भरे पानी में बैठकर विकास के दावों की पोल खोली।
बादशाहपुर के त्यागी मोहल्ले की गली में कई दिन से सीवरेज व बरसात का पानी भरा है। कोई निकासी नहीं हो रही। जिस गली में यह पानी भरा है, वह बादशाहपुर तहसील और बाबा कुसालसाद मंदिर जाने के लिए है। तहसील से 50 मीटर से भी कम दूरी पर है। लोगों की इस समस्या को लेकर कांग्रेस नेता ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि नगर निगम में शामिल लोग नरक जैसा जीवन जी रहे हैं। गली में भरे पानी की निकासी नहीं होने के विरोध में राजेश यादव गली के बीच में पानी में ही बैठकर विरोध जताने लगे। विरोध में एक तख्ती भी उन्हें ले रखी थी। उन्होंने कहा कि जब से बादशाहपुर गांव नगर निगम शामिल हुआ है, तब से गांव नरक बन गया है। इस गली के हालात इसलिए ऐसे हैं, क्योंकि यहां सीवर लाइन गलत तरीके से डाली गई है। नगर निगम के अधिकारियों के पास हजारों शिकायतें भेजी जा चुकी हैं, लेकिन अधिकारी कोई काम नहीं करते। राजेश यादव ने कहा कि सरकार ने बादशाहपुर में 80 करोड़ रुपये विकास पर खर्च करने की बात कही है। इतना पैसा लगा है तो विकास भी नजर आना चाहिए। गुरुग्राम को सुपर स्मार्ट सिटी का तमगा दिया जाता है। बादशाहपुर कस्बा सबसे अधिक राजस्व देने वाला इलाका है। प्रदेश की सबसे अधिक मतदाताओं वाली सीट भी बादशाहपुर ही है। बावजूद इसके इस क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×