Sewan News : समाजसेवी अभिषेक मेहता ने प्ले स्कूल में किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
सीवन 10 जुलाई (बहादुर सैनी)
Sewan News : समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय अभिषेक मेहता ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए गांव के प्ले स्कूल में पौधारोपण अभियान चलाया। यह प्ले स्कूल आंगनबाड़ी वर्कर श्रीमती प्रेमलता द्वारा संचालित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान अभिषेक मेहता ने कहा कि वर्तमान में वर्षा ऋतु चल रही है, जो पौधारोपण के लिए सर्वाधिक अनुकूल समय होता है। इस मौसम में लगाए गए पौधों को न केवल उचित नमी मिलती है, बल्कि उनका विकास भी सुगमता से होता है। प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए।
उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे भी इस अभियान में भाग लें और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित करें। इस पौधारोपण अभियान में रेणु और सुमिता ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया और बच्चों को पर्यावरण के महत्व के बारे में प्रेरित किया।
बच्चों ने भी पौधों को पानी देकर और उनके संरक्षण की शपथ लेकर इस मुहिम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। आंगनबाड़ी वर्कर प्रेमलता ने समाजसेवी अभिषेक मेहता और उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से बच्चों में बचपन से ही प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है।