सीजीसी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
मोहाली, 9 अप्रैल (निस)
चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ (सीजीसी), मोहाली झंजेड़ी ने सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए अत्याधुनिक 2.25 मिलियन लीटर प्रति दिन (एमएलडी) क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का भव्य उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) आदर्श पाल, सदस्य सचिव इंजीनियर गुरिंदर सिंह मजीठिया और मुख्य पर्यावरण इंजीनियर डॉ. लवनीत दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीजीसी के चेयरमैन रछपाल सिंह धालीवाल ने की। धालीवाल ने कहा कि यह एसटीपी प्लांट सीजीसी की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
यह प्लांट गंदे पानी को शुद्ध कर उसे बागवानी, सिंचाई व अन्य गैर-पीने योग्य उपयोगों के लिए उपयुक्त बनाता है। यह संस्थान के हरित परिसर अभियान का हिस्सा है, जिसमें वर्षा जल संचयन, सौर ऊर्जा उपयोग और कचरा प्रबंधन भी शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रो. आदर्श पाल ने पर्यावरण के प्रति सीजीसी के समर्पण की सराहना की। इंजीनियर मजीठिया ने कहा कि ऐसे प्रयास शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रेरणादायक हैं।
मुख्य पर्यावरण इंजीनियर डॉ. दुबे ने इसे अन्य संस्थानों के लिए अनुकरणीय मॉडल बताया। सीजीसी के एमडी अर्श ढालीवाल ने कहा कि यह परियोजना संस्थान को पर्यावरण-संवेदनशील कैंपस के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।