मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Jammu Kashmir Weather : जम्मू-कश्मीर में गर्मी ने बढ़ाया परेशानी का ग्राफ, बचाव के लिए जारी अलर्ट

06:50 PM Jun 12, 2025 IST
सांकेतिक फोटो।

जम्मू, 12 जून (भाषा)

Advertisement

Jammu Kashmir Weather : जम्मू क्षेत्र के छह जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है और कई स्थानों पर तापमान मौसम के औसत से अधिक दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बुधवार को सांबा और जम्मू शहर में तापमान क्रमश: 46.3 और 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 5.7 डिग्री अधिक था। मौसम विभाग के अनुसार, छह जिलों सांबा, जम्मू, कठुआ, रामबन, उधमपुर और रियासी में भीषण गर्मी पड़ रही है, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है।

Advertisement

जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले कठुआ में तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधमपुर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पुंछ में 40 डिग्री सेल्सियस तथा रियासी में तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

भीषण गर्मी को देखते हुए जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने भीषण गर्मी से निपटने के लिए पानी के 'स्प्रेयर और टैंकर' तैनात किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सड़कों पर लोगों को कुछ राहत प्रदान करना और गर्मी के प्रभाव को कम करना है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi NewsIMDJammu Kashmir Weather ForecastJammu Kashmir Weather UpdateJammu-KashmirJammu-Kashmir Weatherlatest newsLatest Weather NewsSummer SeasonWeather AlertWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज