मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आग से कई एकड़ गन्ने की फसल राख

06:48 AM Dec 06, 2024 IST

पानीपत, 5 दिसंबर (हप्र)
गांव जलालपुर प्रथम में खेत में गांव कुराड़ निवासी किसान की कई एकड़ गन्ने की फसल जल गई। किसान का आरोप है कि खेतों के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तारों से निकली चिंगारी से उसके गन्ने के खेत में आग लगी है। पीडि़त किसान ने बिजली निगम एवं जिला प्रशासन से नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की है।
किसान राममेहर निवासी गांव कुराड़ ने बताया कि उसने गांव जलालपुर प्रथम निवासी झांब की जमीन 60 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से ठेके पर ली हुई है, जिसमें उसने 8 एकड़ में गन्ने की फसल उगाई हुई है। आरोप है कि मंगलवार दोपहर को खेतों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वॉल्ट की बिजली की तार से निकली चिंगारी से उसकी गन्ने की फसल में आग लग गई। वह आग लगने की सूचना मिलने पर खेत में पहुंचा और पुलिस व दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। पुलिस और आसपास के किसानों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया था। हालांकि तब तक गन्ने की ज्यादातर फसल जल चुकी थी।

Advertisement

किसान की लापरवाही आई सामने : एसडीओ

बापौली सब डिविजन के एसडीओ परविंद्र राठी का कहना है कि बिजली की तारों की वजह से किसान राममेहर की गन्ने की फसल में आग लगने की कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने सारी जांच करवा ली है और इसमें किसानों की तरफ से लापरवाही सामने आ रही है, बिजली विभाग पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।

Advertisement
Advertisement