मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

5 लाख रुपये ठगने का सातवां आरोपी गिरफ्तार

07:49 AM Jul 08, 2025 IST

रेवाड़ी, 7 जुलाई (हप्र)
साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने कंपनी बाग निवासी एक व्यक्ति से टास्क या इन्वेस्टमेंट के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी करने के मामले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला बाडमेर के इन्द्रानगर कालोनी निवासी गौतम सिंह के रूप में हुई हैं। पुलिस इस मामले में 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं।
जांचकर्ता ने बताया कि कंपनी बाग के अंकित गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह सोशल मीडिया पर ऑनलाइन टास्क के जरिए पैसा कमाने के लिए एक व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ा था। इसके बाद आरोपियों ने उससे टॉस्क के नाम पर रुपये डलवाने शुरू कर दिए और उससे कुल 5 लाख 4 हजार 700 रुपए अलग-अलग खातों में डलवा लिए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त 6 आरोपी कमल चौधरी, गोपाल जाट उर्फ कालू, सचिन चौधरी, रतनलाल, औमकार गिरी व गौरव खत्री को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने रविवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी राजस्थान के जिला बाड़मेर के इन्द्रानगर कालोनी निवासी गौतम सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

Advertisement