मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पठानकोट में दिखे सात ‘संदिग्ध’, तलाशी अभियान

07:23 AM Jul 25, 2024 IST
Advertisement

पठानकोट, 24 जुलाई (एजेंसी)
पंजाब पुलिस और सेना ने पठानकोट जिले के एक गांव में एक महिला द्वारा सात ‘संदिग्ध’ लोगों को देखे जाने की जानकारी के बाद बुधवार को तलाशी अभियान चलाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक संदिग्ध का रेखाचित्र भी जारी किया गया है। महिला ने पुलिस को सूचित किया था कि फंगटोली गांव में सात ‘संदिग्ध’ लोग उसके घर आये, उन्होंने उससे पानी मांगा और फिर कुछ देर बाद वे चले गये। पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुहैल कासिम मीर ने बताया कि सेना के साथ मिलकर पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। मीर ने कहा, ‘हम बेहद चौकसी बरत रहे हैं।’ पठानकोट जिला जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले से सटा है। पिछले महीने एक ग्रामीण द्वारा यहां एक गांव में दो संदिग्ध व्यक्तियों के नजर आने का दावा किये जाने के बाद पुलिस को ‘हाईअलर्ट’ कर दिया गया था। पंजाब में 2015 में दीनानगर और 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुआ था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement