नशा करने वाले सात लोग गिरफ्तार
07:43 AM Jan 05, 2025 IST
Advertisement
बड़ागुढ़ा (निस)
Advertisement
रोड़ी थाना के अंतर्गत गावों में सीआईए स्टाफ, नारकोटिक्स स्टाफ स्टाफ पीओ स्टाफ व थाना प्रभारी राजबाला की संयुक्त टीमों ने मिलकर नशा बेचने वाले और नशा करने वालों के घरों पर अलग-अलग गांवों भीवां फग्गू व रोड़ी में रेड की गई व घरों की तलाशी ली गई, जिनमें 7 युवक घरों में नशा करते हुए पाए गए। एसए विजेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक हैपी सिंह, मंगा सिंह, गुरप्रीत, गुरबक्श सिंह, अमृतपाल रोड़ी निवासी, बिशपाल निवासी थिराज, शिंगारा सिंह निवासी फग्गू को पुलिस हिरासत में लिया गया है।
Advertisement
Advertisement