मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जगाधरी में डेंगू के सात नये केस मिले

10:52 AM Nov 23, 2024 IST

जगाधरी, 22 नवंबर (हप्र)
मौसम बदलने के बाद भी डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को जिले में डेंगू के 7 नये केस मिले। इनमें तीन केस जगाधरी क्षेत्र के हैं।
बताया गया है कि द्वारिकापुरी कालोनी में 9 साल का बच्चा, नाला गढ़ की माजरी में 24 वर्षीय युवक, तेजली में 11 साल की किशोरी डेंगू से ग्रस्त मिली है। वहीं, गधौला गांव से छह साल की बच्ची,राम नगर वर्कशॉप से 44 वर्षीय व्यक्ति व आजाद नगर से 53 वर्षीय व्यक्ति में भी डेंगू मिला है।
इस सीजन में अब तक जिले में डेंगू के कुल केस की संख्या 149 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इनके प्रभावित घरों व इनके आसपास फॉगिंग कराई गई। वहीं जिला मलेरिया अधिकारी डा.सुशीला सैनी ने बताया कि डेंगू के सात नए केस मिले हैं। अब जिले में डेंगू के कुल केस की संख्या 149 हो गई है। उनका कहना है कि ठंड बढ़ने पर डेंगू में कमी आ जाएगी।

Advertisement

Advertisement