मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी विद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू

08:01 AM Dec 29, 2024 IST
छछरौली स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए मौजूद विद्यार्थी। -हप्र

जगाधरी/छछरौली (हप्र/निस)

Advertisement

राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छछरौली में शनिवार को सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्या श्रीमती उषा रानी और उप प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल उषा रानी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की समाज एवं राष्ट्र के निर्माण और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों मेंं आत्मविश्वास की भावना का विकास होता है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विकास कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर श्रीमती रीतू रानी, कृष्ण सैनी, शशिपाल शर्मा, पवन कुमार, धर्मेंद्र यादव, अदीश कुमार, राजीव सालोंकी आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement