सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न
कैथल, 16 फरवरी (हप्र)
चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढांड डडवाना की प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा के मार्ग निर्देशन में 10 से 16 फरवरी तक चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय शिविर का समापन समारोह बड़े उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। शिविर के दौरान छात्राओं ने प्रतिदिन योग अभ्यास किया व सलीमपुर मदूद गांव का दौरा कर एनएसएस स्वयं सेविकाओं ने गांव में सफाई अभियान चलाया एवं मंदिर परिसर की सफाई की इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक किया और अन्य सेवा कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लिया लेने के लिए जागरूक किया। छात्राओं ने साइकिल रैली निकाल कर स्वच्छता अभियान के लिए गांव वालों को जागरूक किया। एनएसएस स्वयं सेविकाओं द्वारा गांव वाले बच्चों के साथ मिलकर क्रिकेट खेल का आनंद लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के अतिथि के रूप में कॉलेज प्राचार्य डॉ. एपी पृथी एसोसियेट प्रोफेसर गवर्नमेंट कॉलेज अंबाला कैंट द्वारा सामाजिक सेवा का महत्व विषय पर एक विस्तृत व्याख्यान दिया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, गीत, संगीत और लघु नाटिका शामिल रही। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि का एनएसएस प्रभारी डॉ. मीना रानी व डॉ. कमलेश ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए एवं मुख्यातिथि का धन्यवाद किया। एनएसएस एडवाजरी कमेटी सदस्या डॉ. विनीता, डॉ. अनिता चौहान, डॉ. सुनीता गुप्ता डॉ. निशि तुली एवं अन्नु धुन्ना एवं महाविद्यालय के अन्य कार्यकत्र्ताओं का एवं सभी एनएसएस छात्राओं, क्र्लक सुरेन्द्र व नसीब, सरोज, विशाल विनोद, पूनम का धन्यवाद किया।