सात दिवसीय श्री राम कथा शुरू, पहले दिन निकाली कलश यात्रा
06:48 AM Dec 17, 2024 IST
मोरनी, 16 दिसंबर (निस)
प्रसिद्ध काली माता मंदिर बणी में सोमवार से आरंभ हुई 7 दिवसीय श्री राम कथा के पहले दिन महिलाओं ओर आयोजकों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई तथा व्यास जी के आगमन पर उनका स्वागत किया हुआ। इस मौके पर कथावाचक सरोज भारतीय ने कहा कि मन में भगवान का वास होना जरूरी है नहीं तो इंसान और जानवर में कोई भिन्नता नहीं है। बड़ा वही है जिसमें मन में हरि का वास और दूसरों के लिए प्रेम और दया भाव समाहित है। कथा के आयोजक समाजसेवी संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि कथा 16 दिसंबर से आरंभ होकर 22 दिसंबर तक निरन्तर चलेगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं ओर कथा सुनने के इच्छुक लोगों के लिए गाड़ियां भी चलाई गई हैं जिसमें सुबह 9 बजे ठंडोग से गाड़ी चलेगी और टूहन, गगयाणा होते हुए कथा स्थल तक जाएगी।
Advertisement
Advertisement