For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फरक्का एक्सप्रेस की चपेट में आकर सात गौवंश की मौत, 2 घायल

10:06 AM Aug 29, 2024 IST
फरक्का एक्सप्रेस की चपेट में आकर सात गौवंश की मौत  2 घायल

गोहाना (सोनीपत), 28 अगस्त (हप्र)
गांव रभड़ा के पास सोनीपत-गोहाना रेलवे लाइन पर बुधवार सुबह फरक्का एक्सप्रेस की चपेट में आने से 7 गोवंश की मौत हो गई और दो घायल हो गये। लोको पायलट ने अचानक गोवंश का झुंड ट्रैक पर आ जाने पर ट्रेन रोकने की कोशिश की लेकिन हादसा टाला नहीं जा सका। सूचना मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम और गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर मृत गौवंशों को बुलडोजर से गड्ढा खुदवाकर दफनाया। वहीं घायल गोवंशों को उपचार के लिए गोशाला भिजवा दिया। फरक्का एक्सप्रेस बुधवार सुबह सवा 8 बजे गोहाना स्टेशन से सोनीपत के लिए रवाना हुई थी। गोहाना-खरखौदा रोड स्थित एसपी माजरा फाटक से आगे गांव रभड़ा के क्षेत्र में बेसहारा गोवंश का झुंड खेतों से निकलकर अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गया। लोको पायलट ने गोवंश को देखकर ब्रेक लगाए लेकिन गति अधिक होने से ट्रेन रुक नहीं पाई। ट्रैक पर आए गौवंश ट्रेन की चपेट में आ गए। 7 गौवंश की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पायलट ने आगे जाकर ट्रेन रोक दी।
सूचना मिलने पर आरपीएफ थाने से सहायक उप निरीक्षक श्रीभगवान, हवलदार जगत सिंह मौके पर पहुंचे। गो रक्षक दल के अध्यक्ष संदीप के साथ सोनी, मंजीत, यश, मंजीत शर्मा, दीपक, जयवीर, शुभम मौके पर पहुंचे और बुलडोजर मंगवाकर खेतों में गड्ढ़ा खुदवाया और मृत गोवंश को दबवा दिया। घायल गोवंश को एंबुलेंस मंगवाकर गोशाला भिजवाकर उनका उपचार कराया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement