सेवा पखवाड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सेवा का अवसर : योगेंद्र राणा
करनाल, 18 सितंबर (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है। इसी को लेकर विधानसभा स्तर पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। विर्क बल्ड सेंटर मे भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि पीएम मोदी का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए केवल उत्सव का ही अवसर नहीं है, बल्कि यह हर कार्यकर्ता के लिए विशेष सेवा कार्यों का अवसर है, जिसके तहत सेवा भाव से भरे भाजपाई 15 दिन तक पीएम मोदी की लंबे और स्वस्थ जीवन कामना करते हुए जनसेवा करते हैं। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश के लोग आज पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व को आगे भी बरकरार रखने के संकल्प के साथ सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जंयती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण, प्रत्येक बूथ पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि और संगोष्ठियों के कार्यक्रम होंगे। 26 सितंबर से एक अक्तूबर के बीच बूथ सशक्तीकरण अभियान के द्वितीय चरण का क्रियान्वयन होगा। साथ ही बस्ती संपर्क के कार्यक्रम आयोजित होंगे। दो अक्तूबर गांधी जयंती को सार्वजनिक स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सेवा पखवाडा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों के साथ पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की।