मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आपसी भाईचारे से ही निपटायें गांव बुआन का विवाद : अशोक तंवर

12:54 PM Aug 24, 2021 IST

टोहाना, 23 अगस्त (निस)

Advertisement

गांव बुआन के पंचायत घर में रातोंरात बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने से उपजे विवाद को लेकर दो पक्षों में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। दलित संगठनों द्वारा बुलाई गई पंचायत में सिरसा से डा. अशोक तंवर पूर्व कांग्रेस प्रधान ने भाग लेते हुए लोगों से आग्रह किया है कि इस मामले को आपसी भाईचारे से ही सुलझाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिला सबसे शांतिप्रिय जिलों में से है, जहां अकसर ऐसे विवाद पैदा नहीं होते। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में राजनीति दल भाईचारे को बांटने का प्रयास करते है, इससे दोनों पक्षों को हानि होती है। ऐसे में मिलकर आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए इसे निपटाना चाहिए। उन्होंने बाबा साहेब को याद करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने कहा कि मैं पहले भारतीय हूं, उनका नारा था शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। इसके अलावा गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपायुक्त महावीर कोशिश ने काडा विभाग के उपमंडल अभियंता अश्वनी कुमार व उप तहसीलदार रतिया भजनदास को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में किसी बात पर सहमति नहीं बन पाई है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
निपटायेंभाईचारेविवाद