पेंडिंग केसों का करें निपटारा : पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार
नारनौल, 31 दिसंबर (हप्र)
पुलिस महानिरीक्षक साउथ रेंज अशोक कुमार ने आज लघु सचिवालय में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में अपराध, कानून एवं व्यवस्था व अन्य मुद्दों से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, डीएसपी हेडक्वार्टर हरदीप सिंह, डीएसपी नारनौल सुरेश कुमार, डीएसपी कनीना दिनेश कुमार सहित सभी थाना प्रबन्धक, सभी चौकी इंचार्ज, सभी सीआईए इंचार्ज व संबंधित ब्रांचों के इंचार्ज मौजूद रहे।
अशोक कुमार ने सभी थाना प्रबंधक व अधिकारियों से उनके क्षेत्र व क्षेत्र से संबंधित आपराधिक मामलों की जानकारी प्राप्त की और अपराध पर अंकुश व अपराधियों की धर-पकड़ के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस-पब्लिक संबंधों को बेहतर बनाकर तथा थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर नाके व गश्त को प्रभावी ढंग से करके अपराध को रोका जा सकता है। पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जो केस काफी समय से पेंडिंग हैं उनकी समीक्षा करें तथा उनमें देरी के कारण जानकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उनका निपटारा करें। हत्या, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराधों में अपराधियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लें तथा संदिग्ध मामलों में थाना व चौकी प्रभारी अपने उच्च अधिकारियों को तुरंत सूचित करें। उन्होंने जिला के मोस्ट वांटेड/इनामी अपराधियों को पकडऩे के लिए गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।