मीठे जल की छबील लगाना पुण्य का कार्य : कमल दिवान
सोनीपत, 6 जून (हप्र)
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी रहे कमल दिवान ने निर्जला एकादशी पर दिल्ली रोड पर मीठे जल की छबील लगाई। तेज धूप और भीषण गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से राहगीरों को ठंडा और मीठा पानी पिलाया गया।
कमल दिवान ने कहा कि भीषण गर्मी में प्यासे राहगीरों के लिए मीठे जल की छबील लगाना पुण्य का कार्य है। यह न केवल धार्मिक भावना से जुड़ा है, बल्कि मानवीय सेवा का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि एकादशी का पर्व आत्मिक शुद्धि के साथ-साथ दूसरों की सेवा का भी संदेश देता है। छबील में स्थानीय युवाओं ने भी सहयोग करते हुए राहगीरों को पानी पिलाने में योगदान दिया। सुबह से शाम तक यह सेवा कार्य लगातार चलता रहा। राह चलते लोगों ने रुककर पानी पीया।
इस दौरान ललित दिवान, धनराज, अशोक शर्मा, आकाश तनेजा, केसी बत्रा, पीके बाली, मनीष तनेजा, अंकित महता, राकेश सौदा, भारत दुआ, राजेश प्रधान, देवेंद्र राठधना और ओमप्रकाश आदि भी मौजूद रहे।