For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेठ दानवीर छाजूराम की 159वीं जयंती मनायी

10:28 AM Nov 29, 2024 IST
सेठ दानवीर छाजूराम की 159वीं जयंती मनायी
भिवानी में बृहस्पतिवार को सेठ दानवीरछाजूराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते समर्थक। -हप्र
Advertisement

भिवानी (हप्र)

Advertisement

दानवीर सेठ छाजूराम की 159वीं जयंती पर स्थानीय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नजदीक स्थित उनकी प्रतिमा पर उनके पड़पौत्र सुनील लांबा ने माल्यार्पण कर याद किया। इस दौरान दानवीर सेठ छाजूराम लांबा द्वारा मानवता व देशहित में किए गए कार्यों को याद करते हुए युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इसके अलावा स्व. सेठ छाजूराम के पैतृक गांव अलखपुरा में हवन एवं खेलों का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर सेठ छाजूराम लांबा के पड़पौत्र सुनील लांबा ने बताया किया सेठ छाजूराम का जन्म 28 नवंबर 1865 को भिवानी के बवानीखेड़ा तहसील के तहत आने वाले अलखपुरा गांव में हुआ था। बचपन में ही पढ़ाई में उनकी विशेष रूचि थी। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा बवानीखेड़ा स्कूल, मिडल शिक्षा भिवानी व मैट्रिक रेवाड़ी से पास की। इसके बाद उन्होंने रेवाङी में एसएन रॉय के बच्चों को एक रूपये प्रति माह के हिसाब से ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया। सुनील लांबा ने कहा कि सेठ छाजू राम शिक्षा के महत्व को समझते थे। उन्होंने शिक्षा के प्रसार के लिए अथक प्रयास किया तथा अपनी नेक कमाई के 88 लाख रूपये दान देकर शिक्षण संस्थान, अस्पताल, प्याऊ, धर्मशालाएं बनवाई थी। इस अवसर पर अधिवक्ता अनिल सांगवान, सुनील स्वामी हालुवासिया, अधिवक्ता निशांत ढांडा, अधिवक्ता गौतम सिंह, अनिल काठपालिया, महिपाल, सोनू, सतबीर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement