For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

शिरोमणि अकाली दल को झटका, कई नेता आप में शामिल

08:30 AM May 25, 2024 IST
शिरोमणि अकाली दल को झटका  कई नेता आप में शामिल
Advertisement

मोगा, 24 मई (निस)
मोगा की पट्टी वाली गली वार्ड नंबर-46 से सीनियर अकाली नेता प्रिंस सोखी, सीनियर नेता सुरिंदर सिंह बिट्टू शिरोमणि अकाली दल को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। उन्हें हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने पार्टी का सिरोपा देकर उनका पार्टी स्वागत किया। इस मौके पर आप के जिला शहरी अध्यक्ष पूर्व पार्षद प्रेम चंद चक्की वाला, मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजिंदर सिंह रोडे, पार्षद सुरिंदर सिंह, सीनियर नेता पूर्व पार्षद गुरमिंदरजीत सिंह बबलू, महिला विंग की नेता लवली सिंगला, रोशन लाल चावला, पार्षद कुलविंदर सिंह चक्कियां, जगतार सिंह सैंभी, पिंटू गिल, कमल, सोनिया ढंड, सीनियर एडवोकेट व आप के लीगल सैल के नेता एडवोकेट वरिंदर सिंह रत्तियां के अलावा बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व वर्कर मौजूद थे। इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी की और से पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को उनका बनता मान-सम्मान दिया जायेगा। इस दौरान आप पार्टी में शामिल हुए सीनियर नेता प्रिंस सोखी व सीनियर नेता सुरिंदर सिंह बिट्टू आदि परिवारों ने हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का दिए गए मान-सम्मान के लिए उनका धन्यवाद किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×