सेशन जज ने किया भिवानी जेल का निरीक्षण
भिवानी (हप्र)
सेशन जज ने किया भिवानी जेल का निरीक्षण जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया और सीजेएम- कम- सचिव पवन कुमार ने स्थानीय जिला कारागार का निरीक्षण किया। सेशन जज देशराज चालिया ने बैरक के अंदर शौचालय व स्नान घर की सफाई को और बेहतर करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए कहा कि कैदियों को सामान्य शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण देने पर जोर दिया जाए। कैदियों के लिए तैयार हो रहे रात्रि भोज की गुणवत्ता को स्वयं खाकर जांच की। उन्होंने जेल में स्थापित कानूनी सहायता क्लीनिक का निरीक्षण किया। मौके पर लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के चीफ राधे श्याम, डिप्टी चीफ एडवोकेट नरेंद्र कांटीवाल, बबली पंवार, सहायक लीगल एंड डिफेंस काउंसिल एडवोकेट सत्यवीर, जेल अधीक्षक देवी दयाल, उप अधीक्षक राय साहब और नरेश बुरा समेत अन्य जेल कर्मचारी मौजूद रहे।