लोक अदालत को लेकर सेशन जज ने की बैठक
08:27 AM May 04, 2025 IST
Advertisement
पठानकोट, 3 मई (निस)
जिला एवं सेशन जज कम जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पठानकोट के चेयरमैन मानयोग जतिंदर पाल सिंह खुर्मी के नेतृत्व में 10 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला पठानकोट के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिला सेशन जज जतिंदर पाल सिंह खुर्मी ने कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक केस दायर किए जाएं ताकि लोगों को सस्ता एवं आसान न्याय मिल सके। इस मौके पर सीजेएम कम सचिव रूपिंदर सिंह, एसपी मनोज कुमार, एसएचओ नंगलभूर दविंदर काशनी, एसएचओ नरोट जयमल सिंह विजय कुमार, एसएचओ मामून कैंट प्रीति, अमनप्रीत कौर एसएचओ शाहपुरकंडी, तरजिंदर सिंह एसएचओ धारकलां, गुरदीप सिंह एसएचओ डिवीजन नंबर 1 पठानकोट, जगदीश राज एसएचओ सदर, हेमराज एसएचओ तारागढ़, मुनीष कुमार एडिशनल एसएचओ आदि मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement