गरीबों व असहायों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य : देवेंद्र कादियान
गन्नौर (सोनीपत), 22 दिसंबर (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि गरीबों व असहायों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। कादियान ने कहा कि सरकार का सपना है कि जरूरतमंदों को उनका हक मिले और कोई भी सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे। विधायक कादियान बतौर मुख्य अतिथि रविवार को जन कल्याण समिति, गन्नौर के परिसर में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतपाल बसंल ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हरीश वाधवा, अंकित मल्होत्रा व मदन जैन रहे।
इस मौके पर विधायक ने करीब 90 जरूरतमंद व असहाय लोगों को कंबल वितरित किये। विधायक ने कहा कि इसके लिए जन कल्याण समिति बधाई की पात्र है। वहीं, समिति अध्यक्ष भूपेंद्र कुकरेजा ने बताया कि उनकी समिति प्रत्येक वर्ष सर्दी से बचाव को लेकर जरूरतमंद व असहाय लोगों को कंबल वितरण करती है।
इस अवसर पर प्रीतम आहूजा, दीपक बजाज, संजीव डावरा, अशोक वधवा, रमेश कुमार, उमेश भूटानी, ज्ञानचंद अरोड़ा, ओमप्रकाश भूटानी, रामलाल मनचंदा, प्रेम सपरा, सतीश हसीजा आदि मौजूद रहे।