मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जरूरतमंदों की सेवा करना बड़ा पुण्य : घसोला

10:41 AM Mar 24, 2024 IST
चरखी दादरी के बाढड़ा में शनिवार को धार्मिक कार्यक्रम में प्रतिभाओं को सम्मानित करते सोमवीर घसोला। -हप्र

चरखी दादरी, 23 मार्च (हप्र)
हरियाणा माइनिंग क्रेशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। ऐसे में हम सबको मिलकर समाज की भलाई का संकल्प लेना चाहिए। साथ ही युवाओं को नशामुक्ति को लेकर लोगों को प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई।
एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला व उनकी टीम द्वारा शनिवार को जनता कालेज के सभागार में मिलन समारोह के दौरान युवाओं से आह्वान किया। साथ ही वर्षों पुराने साथियों से समाज की भलाई के लिए कार्य करने का आह्वान किया। प्राचार्य यशवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में टीम द्वारा एक लाख रुपए का आर्थिक सहयोग किया। वहीं सोमवीर घसौला द्वारा गांव उण में निर्माणधीन दादा भैंया मंदिर समिति को एक लाख रुपए व बाढड़ा कस्बे में जय दादा भौमिया, सेढ़ माता मंदिर आयोजित भंडारे के दौरान धार्मिक गतिविधियों में सहयोग के लिए दो लाख की राशी भेंट की। इसके साथ ही मंदिर निर्माण के लिए 20 लाख की राशी की निर्माण सामग्री भी सहयोग के लिए प्रदान करने की घोषणा की। इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, उपप्रधान जगबीर लीलू फौजी, पूर्व सरपंच सुरेश डालावास, प्रदीप बाढडा, जिप वाइस चेरयमैन संदीप व सोनू साहुवास, पार्षद सुभाष लाडावास, सरपंच रामकिशन बाढडा, सचिन सरपंच बडराई, प्रदीप सरपंच गोकलवास, महेश सरपंच कादमा, संजीत मास्टर उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement