For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जनता की सेवा और विकास करना प्राथमिकता : जगमोहन आनंद

10:52 AM Dec 13, 2024 IST
जनता की सेवा और विकास करना प्राथमिकता   जगमोहन आनंद
करनाल में बृहस्पतिवार को विधायक जगमोहन आंनद बृहस्पतिवार को शिकायतें सुनते हुए। -हप्र
Advertisement

करनाल, 12 दिसंबर (हप्र)
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने करनाल सेक्टर-13 स्थित कैंप कार्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनी।
उन्होंने कहा कि जनता के लिए काम करना उनकी पहली प्राथमिकता है। जिस आशीर्वाद से जनता ने उन्हें चुनकर हरियाणा विधानसभा तक पहुंचाया है, उनकी समस्याओं को सुनना उनका पहला दायित्व है।
विधायक जगमोहन आनंद ने कैंप कार्यालय पर मौजूद आमजन की बारी-बारी से समस्याओं को सुना। उन्होंने तत्काल मौके पर ही समस्याओं का समाधान करवाया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आमजन हर दिन अपने अलग-अलग कामों के लिए कैंप आवास पर आते हैं। उन्होंने कहा कि वे तत्काल अधिकारियों को निर्देश देंगे ताकि कोई समस्या न रहे। विदायक ने कहा कि जनता की जितनी सेवा हो सकती है, उतनी सेवा करने का प्रयास करते हैं।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके पास आए, वह लिखित शिकायत लेकर आए।
उस शिकायत पर साफ-साफ संबंधित व्यक्ति का पता और उसका मोबाइल नंबर अवश्य हो, ताकि आसानी से संपर्क किया जा सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement