गौमाता की सेवा से मिलता है पुण्य का फल : सतपाल राठी
08:07 AM Jan 16, 2025 IST
Advertisement
बहादुरगढ़ (निस)
Advertisement
गांव मांडोठी स्थित आर्यव्रत गौशाला के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में समाजसेवी सतपाल राठी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उनके साथ परिवार के सदस्य, परिचित भी शामिल रहे। उक्त सभी का यहां पहुंचने पर गौशाला प्रबंधक कमेटी पदाधिकारियों, सदस्यों व ग्रामीणों ने फूलमालाओं से अभिनंदन किया। सतपाल राठी ने वाषिकोत्सव में गौशाला प्रधान बनकर अपनी नेक कमाई में से 1 लाख 1 हजार रुपए दान स्वरूप भेंट किए। सतपाल राठी ने गौ माता की पूजा की और यज्ञ में आहूति भी डाली। सतपाल राठी ने कहा कि प्राचीनकाल से आर्थिक, आयुर्वेदिक, वैज्ञानिक या आध्यात्मिक दृष्टिकोण से समृद्ध व वैभवशाली भारत की संस्कृति, अर्थव्यवस्था एवं जीवन का केन्द्र-बिंदु गाय व गौवंश ही रहा है।
Advertisement
Advertisement