मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

SC YouTube Channel: सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर सेवाएं बहाल, कल हो गया था हैक

11:34 AM Sep 21, 2024 IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा)

Advertisement

SC YouTube Channel: सुप्रीम कोर्ट के ‘हैक' हुए यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) पर सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर शुक्रवार को अपलोड किए गए नोटिस में कहा गया, 'सभी संबंधित लोगों को सूचित किया जाता है कि भारत के सुप्रीम कोर्ट के YouTube Channel पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है और इसकी सेवाएं चालू हैं।  भारत के सुप्रीम कोर्ट के YouTube Channel पर सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं।'

न्यायालय का YouTube Channel शुक्रवार को ‘हैक' हो गया था और उस पर अमेरिकी कंपनी ‘रिपल लैब्स' निर्मित ‘क्रिप्टोकरंसी' के प्रचार वाला एक वीडियो दिखाई देने लगा था। हालांकि, इस वीडियो में कुछ नहीं था लेकिन उसके नीचे लिखा था, 'ब्रैड गार्लिंगहाउस: रिपल रेसपोंड्स टू द एसईसी टू बिलियन डॉलर फाइन! एक्सआरपी प्राइज प्रेडिक्शन।'

Advertisement

न्यायालय की वेबसाइट पर पोस्ट किये गए एक नोटिस में कहा गया था, 'सभी को सूचित किया जाता है कि सुप्रीम कोर्ट के YouTube Channel पर सेवाएं बाधित हो गई हैं। शीर्ष अदालत के YouTube Channel पर सेवाएं शीघ्र ही पुनः आरंभ कर दी जाएंगी।'

बाद में वेबसाइट पर एक और नोटिस अपलोड करते हुए कहा गया कि ‘यूट्यूब' चैनल पर सीधा प्रसारण हो रहा है और सेवाएं बहाल की जा चुकी हैं। शीर्ष न्यायालय अपनी संविधान पीठ के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े विषयों की सुनवाई के सीधे प्रसारण के लिए YouTube Channel का उपयोग करता है। शीर्ष अदालत ने 2018 में संविधान पीठ के समक्ष सूचीबद्ध सभी मामलों की सुनवाई का सीधा प्रसारण करने का निर्णय लिया था।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndia Supreme CourtSupreme CourtSupreme Court YouTube ChannelYouTube Channelभारत सुप्रीम कोर्टयूट्यूब चैनलसुप्रीम कोर्टसुप्रीम कोर्ट यूट्यूब चैनलहिंदी समाचार