नियुक्ति से पहले ही 43 क्राफ्ट इंस्ट्रक्टरों की सेवाएं समाप्त
08:23 AM Sep 19, 2024 IST
Advertisement
चंडीगढ़, 18 सितंबर (ट्रिन्यू)
सरकार ने दो लेवल की जांच के बाद 43 आइटीआई इंस्ट्रक्टरों को नौकरी ज्वाइन करवाने से पहले ही उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं। उक्त सभी ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हासिल की थी। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने सभी आवेदकों के सामूहिक रूप से सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। इस फर्जीवाड़े का खुलासा ज्वाइनिंग से पहले दस्तावेजों की जांच के दौरान हुआ है। बता दें कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार वर्ष 2019 में विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर भर्ती किए गए थे, जिनमें फीटर, वेल्डर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, पलंबर, वायरमैन, मैकेनिक व मैकेनिकल शामिल थे।
Advertisement
Advertisement