For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नर सेवा ही नारायण सेवा है : जस्टिस प्रीतम पाल

08:41 AM Dec 20, 2023 IST
नर सेवा ही नारायण सेवा है    जस्टिस प्रीतम पाल
जगाधरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जस्टिस प्रीतम पाल पूर्व लोकायुक्त एवं चेयरमैन मानीटरिंग कमेटी एनजीटी को सम्मानित करते मदर मेरी चेरिटी होम संस्था के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

जगाधरी, 19 दिसंबर (निस)
मदर मेरी चेरिटी होम समाजसेवी संस्था के द्वारा बीती शाम जगाधरी के सौंदर्य रिजार्ट में मदर मेरी समाज सेवा
गौरव अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में बतौर मुख्यातिथि जस्टिस प्रीतम पाल पूर्व लोकायुक्त एवं चेयरमैन मानीटरिंग कमेटी एनजीटी हरियाणा ने संस्था द्वारा एक कदम स्वास्थ्य की ओर लक्ष्य 1000 मेडिकल कैम्प मुहिम के तहत 52 मेडिकल कैम्प पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बोलते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।
समाज सेवा के कार्य करने वाली संस्था मदर मेरी चेरिटी होम संस्था एक बेहतरीन कार्य कर रही है, जिन्होंने 1000 कैम्प का लक्ष्य रखा है। जस्टिस प्रीतम पाल ने कहा कि ये संस्था के द्वारा जनता के प्रति सेवा भावना को दर्शाता है। समारोह में विश्वकर्मा धीमान समाज के उपाध्यक्ष तिलक राज धीमान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह का संचालन संयम जैन के द्वारा किया गया। संस्था की संस्थापक अध्यक्ष खुशी और डायरेक्टर विक्रम सिंह के प्रयासों से संस्था ने पिछले एक वर्ष में 52 कैंप सफलता पूर्वक आयोजित किये हैं।
समारोह में डा. अनिल अग्रवाल, डा. विजय दहिया व समाजसेवी नरेश उपल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर पास्टर राजवीर, रमन त्यागी, नीलम बंसल, अमरजीत सिंह, वीरेंदर पाल संधू, डा. कार्तिकेय अग्रवाल, डा. आईके पंडित, आदिबद्री तीर्थ स्थल से स्वामी महाकाल आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×