‘मानवता की सेवा और आध्यात्मिक जागरूकता हम सबका कर्तव्य’
07:37 AM Mar 10, 2025 IST
कैथल, 9 मार्च (हप्र)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि स्वयं को जानो और परमात्मा से जोड़ो। इस तरह के कार्यक्रम हमें परमात्मा से सीधे जोड़ने का काम करते हैं। यह हमारा सर्वोच्च मार्गदर्शक है। बेदी रविवार को गांव धनौरी में प्रजापति ब्रह्मकुमारी धनौरी द्वारा त्रिमूर्ति शिव जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने प्रभु मिलन भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में रहकर हमारे मन और आत्मा को शांति मिलती है और सद्मार्ग की तरफ रास्ता प्राप्त होता है। इस मौके पर रानी दीदी, सुषमा व लक्ष्मी, वीरू, अमित, वैसाखी सैनी, बलदेव, अनिल, ईश्वर, अनिल जांगड़ा, सरपंच कपिल भी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement