For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘देशभर में चलेंगे सेवा के प्रकल्प’

10:30 AM May 14, 2025 IST
‘देशभर में चलेंगे सेवा के प्रकल्प’
गुरुग्राम में मंगलवार को स्वामी ज्ञानानंद महाराज के जन्मोत्सव पर होने वाले श्रीकृष्ण कृपा प्रेरणा उत्सव के बारे में जानकारी देते बोधराज सीकरी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 13 मई (हप्र)
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के जन्मोत्सव पर श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार ‘श्री राधा जागरण’ के रूप में सेवा सद्भावना के आदर्शों को समर्पित श्रीकृष्ण कृपा प्रेरणा महोत्सव का सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली में आयोजन करेगा।
कार्यक्रम के संयोजक बोधराज सीकरी ने बताया कि श्रीकृष्ण कृपा प्रेरणा महोत्सव में वृंदावन रमन रेती से स्वामी गुरुशरणानंद महाराज, जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज, भानुपुरा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ महाराज, हिंदू धर्म आचार्य सभा के संयोजक स्वामी परमात्मानंद महाराज एवं हरि मंदिर पटौदी के महा मंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज उपस्थित रहेंगे। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल एवं केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री श्री भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहेंगी।  बोधराज सीकरी ने बताया कि 15 मई को आयोजन के दिन सायं 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलने वाले श्री कृष्ण कृपा प्रेरणा उत्सव में भजन गायक बाबा चित्र, विचित्र, महावीर शर्मा अपने भजनों से ठाकुरजी की महिमा का गुणगान करंेगे। उन्होंने बताया कि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के जन्मोत्सव के चलते 15 मई को देशभर में श्रीकृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार अपने-अपने नगर में सेवा के अनेक प्रकल्प चलाएगा।

Advertisement

श्रीराधा जागरण उत्सव की तैयारियां पूरी
बोधराज सीकरी ने कहा कि श्रीराधा जागरण उत्सव को लेकर श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इसमें इस अवसर पर मेदांता अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा, जिसमेंं सभी रोगियों को मैनकाइंड फार्मा कंपनी के सौजन्य से फ्री दवाइयां दी जाएंगी। इसी प्रकार थैलीसीमिया से पीड़ित रोगियों के लिए विशाल रक्त दान शिविर भी लगाया जाएगा। देश के अलग-अलग भागों से लोग यहां पहुंचेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement