मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेवा करने से मन को मिलता है सकून : चंदूमाजरा

06:39 AM Dec 08, 2024 IST
गुरुद्वारा साहब के जूता घर में जूते साफ करते प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा व अन्य।

राजपुरा, 7 दिसंबर (निस)
श्री अकाल तखत साहब के जत्थेदार साहब व सिंह सहबानों की ओर से लगाई गई सजा को पूरा करते हुये आज पांचवें दिन प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा आज टाऊन के केंद्रीय गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में पहुंचे जहां पर उन्होंने जूतों व बर्तन आदि साफ करने की सेवा की।

Advertisement

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुये चंदूमाजरा ने बताया कि श्री अकाल तखत साहब के जत्थेदार साहब व सिंह सहबानों की ओर से जो सेवा लगाई गई है उसको कबूल करते हुये सब से पहले श्री गुरु रामदास में टायलट आदि की साफ करने की सेवा निभाई, दूसरे दिन गुरुद्वारा साहब बहादुरगढ़ साहब, उसके बाद गुरुद्वारा श्री सिंह सभा टाऊन व बीते कल श्री फतेहगढ़ साहब की पवित्र धरती पर गुरुद्वारा साहब में सेवा निभाई और आज फिर केंद्रीय गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में पहुंच कर जूतों को साफ करने व बर्तन आदि साफ करने की सेवा सिंह सहबानों के हुकमों के अनुसार निभाई।

सेवा करने से मन को सकून मिलता है। उन्होंने कहा कि आज देश के हालात ऐसे हैं कि किसानों को अपनी बात रखने के लिए दिल्ली नहीं जाने दिया जा रहा, बंदी सिंहों को नहीं छोड़ा जा रहा, पेरोल नहीं दी जा रही जबकि अन्य डेरे के लोगों को पेरोल दी जा रही है। आज पंजाब बहुत पीछे जा रहा हे, बहुत बढ़ा नुकसान पंजाब का हो रहा है।

Advertisement

Advertisement