सेवा संस्कारों से आती है : कटारिया
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 9 नवंबर (हप्र)
भारत विकास परिषद चंडीगढ द्वारा वार्षिक राष्ट्र भक्ति एवं राष्ट्र प्रेम के हिंदी और संस्कृत के गीतों के कार्यक्रम राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को लक्ष्मीबाई महिला भवन, सेक्टर 38 में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किये। इस मौके पर प्रतियोगिता में 33 टीमों ने भाग लिया जिनमें से सीएलडीएवी विद्यालय, सेक्टर 7 की टीम प्रथम, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 22 की टीम द्वितीय तथा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 53 की टीम तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर राज्यपाल कटारिया ने भारत विकास परिषद द्वारा सेवा और संस्कारों के किये जा रहे अद्भुत कार्यों की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों को देश के प्रति प्रेम और भक्ति का जज्बा पैदा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे परोपकार को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बनाएं जिससे हम एक ऐसा संसार बना सकें जिसमें सभी निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करें।
सेवा संस्कारों से आती है और यही भारत विकास परिषद सिखाती है। इस अवसर पर चंडीगढ़ की शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी, सुरेश जैन राष्ट्रीय संगठन सचिव, अजय दत्ता, चंडीगढ़ चैरिटेबल डायगनोस्टिक केंद्र के निदेशकपीके शर्मा, अध्यक्ष, भारत विकास परिषद, चंडीगढ़, भूपिंदर कुमार, महासचिव, भारत विकास परिषद, चंडीगढ़ के अलावा भारत विकास परिषद के काफी संख्या में सदस्य व सैकड़ों विद्यार्थी एवं अध्यापक भी उपस्थित रहे।